ज्योतिष शास्त्र में लाल किताब का खास महत्व माना जाता है. मान्यता है कि इसमें बताए गए उपायों को अपनाकर परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.
लाल किताब में धन की कमी, तरक्की न होने या जीवन में परेशानियों से छुटकारा दिलाने के उपायों के बारे में बताया गया है.
आइए जानते हैं लाल किताब में इसका क्या समाधान बताया गया है. जिनको अपनाया जा सकता है.
लाल किताब के मुताबिक, हर मंगलवार को एक कांच की बोतल में शहद डालकर उसे कहीं सूनसान जगह में गाड़ दें.
मंगलवार को अस्त्र-शस्त्रों की नियमित तौर पर सफाई करते रहें. जिससे इसमें जंग न लगे.
चांदी के कड़े में तांबे की 9 कील लगाएं. इसको मंगलवार को दाहिने हाथ में धारण करें.
मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई का प्रसाद अर्पित करें और ग्रहण करें.
लाल किताब के अनुसार,घर में ढक्कनदार बर्तन में गंगाजल को रखें. इससे घर में सकारात्मकता ऊर्जा आती है.
दाहिने हाथ की तर्जनी उंगली में सोने की अंगूठी पहनें.
शाम के समय घर में कम से कम एक घी का दीपक रोज जलाएं. काली चीटिंयों को मंगलवार के दिन चीनी मिलाकर आटा खिलाएं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी सटीकता, सत्यता का दावा नहीं करता है.