अलीगढ़ से आगरा के बीच प्रस्तावित चार लेन हाईवे के निर्माण कार्य को रफ्तार मिलेगी.
इस निर्माण कार्य के लिए सरकार की तरफ से 2385 करोड़ की लागत का अनुमान है.
निर्माण के लिए अलीगढ़, हाथरस और आगरा के गावों की जमीनों का अधिग्रहण किया जाना अभी बाकी है.
अगर जमीन खरीद और डीपीआर जल्दी तैयार हो जाती है. तो फिर दो साल के अंदर यह परियोजना पूरी हो जाएगी.
इस प्रस्तावित मार्ग को बनाने के लिए कुल 65 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी. अलीगढ़ के 11, हाथरस जिले के 51 गांव और आगरा जिले के तीन गांव इसमें शामिल होंगे.
इस नए चार लेन के हाईवे बनने के बाद अलीगढ़ और आगरा के पुराने तीन घंटे की दूरी एक घंटे से भी कम रह जाएगी.
इस नए हाईवे से अलीगढ़ के डिफेंस कॉरिडोर को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही आस पास के इलाकों में Economic Corridor बनाया जाएगा.
अलीगढ़ के बाहर से जा रहे नेशनल हाईवे के साथ इस नए मार्ग को जोड़ा जाएगा. वहीं यह मार्ग आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाना प्रस्तावित है.
वहीं इस मार्ग के बन जाने से नोएडा के जेवर में बन रहा जेवर हवाई अड्डे के लिए भी यह एक विकल्प के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है.