चूहों को चुटकी में दूर भगाने के ये 8 देसी नुस्खे, मारने की जरूरत नहीं

Rahul Mishra
Jul 28, 2024

घर में चूहे

कितने बार ऐसा होता है कि हमारे घरों में चूहे हो जाते है जो बहुत आफत होती है. ये घर का कोई सामान नहीं छोड़ते, सब कुछ तबाह कर देते है.

उपाय

आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप अपने घर से इन्हें बेघर कर सकते है.

पुदीने का तेल

घर के जिस कोने से चूहे आ रहे है वहां पुदीने के तेल को रुई में लगाकर रख दीजिए. पुदीने की खुशबू से चूहा घर के अंदर नहीं आते है. आप चाहे तो इसका पौधा भी लगा सकते है.

उल्लू का पंख

उल्लू के पंख से चूहे बहुत डरते हैं अगर आपको उल्लू के पंख मिल जाएं तो उसे लाकर वहां रख दे चहान चूहें हो.

बिल्ली पाल लें

चूहों से पूरी तरह से छुटकारा चाहिए तो बिल्ली पाल लें. बिल्लियां चूहों की सबसे बड़ी दुश्मन होती है

फिटकरी का पाउडर

चूहें के बिल के पास फिटकरी का पाउडर डाल दें. उसकी खुशबू से चूहें घर के अंदर नहीं आते है.

प्याज

प्याज की खुशबू बहुत तीखी होती है, चूहें इसे सहन नहीं कर पाते है. जहां चूहे है वहां प्याज के टुकड़े काटकर डाल दें.

काली मिर्च

काली मिर्च को पानी में मिलाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें. इसकी गंध से भी चूहे भागते है.

इंसानों के बाल

इंसानों के बाल से भी चूहें के लिए नुकसान दायक साबित होते है. चूहें इसे खाकर मर भी सकते है.

मद्द मिली होगी

उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा की घर के कौन-कौन से नुस्खे चूहों को घर से बाहर रखते है.

VIEW ALL

Read Next Story