कितने बार ऐसा होता है कि हमारे घरों में चूहे हो जाते है जो बहुत आफत होती है. ये घर का कोई सामान नहीं छोड़ते, सब कुछ तबाह कर देते है.
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आप अपने घर से इन्हें बेघर कर सकते है.
घर के जिस कोने से चूहे आ रहे है वहां पुदीने के तेल को रुई में लगाकर रख दीजिए. पुदीने की खुशबू से चूहा घर के अंदर नहीं आते है. आप चाहे तो इसका पौधा भी लगा सकते है.
उल्लू के पंख से चूहे बहुत डरते हैं अगर आपको उल्लू के पंख मिल जाएं तो उसे लाकर वहां रख दे चहान चूहें हो.
चूहों से पूरी तरह से छुटकारा चाहिए तो बिल्ली पाल लें. बिल्लियां चूहों की सबसे बड़ी दुश्मन होती है
चूहें के बिल के पास फिटकरी का पाउडर डाल दें. उसकी खुशबू से चूहें घर के अंदर नहीं आते है.
प्याज की खुशबू बहुत तीखी होती है, चूहें इसे सहन नहीं कर पाते है. जहां चूहे है वहां प्याज के टुकड़े काटकर डाल दें.
काली मिर्च को पानी में मिलाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव करें. इसकी गंध से भी चूहे भागते है.
इंसानों के बाल से भी चूहें के लिए नुकसान दायक साबित होते है. चूहें इसे खाकर मर भी सकते है.
उम्मीद करते है कि आपको पता चल गया होगा की घर के कौन-कौन से नुस्खे चूहों को घर से बाहर रखते है.