यूपी के किसान की बेटी पेरिस ओलंपिक में छाएगी, एशियन गेम्स में जीता था सिल्वर

Rahul Mishra
Jul 28, 2024

सहारनपुर की प्राची चौधरी

2014 में खेल करियर शुरू करने वाली सहारनपुर की झबीरन गांव की प्राची चौधरी 10 साल बाद ओलंपिक में हिस्सा लेने जा रही हैं.

खेल का जुनून

उनके पिता जयवीर सिंह ने अपनी बेटी के खेल के जुनून को देखते हुए लोगों से पैसे उधार लेकर उन्हें जूते दिलाए थे.

पेरिस ओलिंपिक

पिता के इसी भरोसे पर खड़ी उतर कर प्राची ने पेरिस ओलिंपिक में भाग लिया है.

रिले रेस में हिस्सा

इस बार प्राची 4x400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेंगी. एशियन एथलेटिक चैंपियनशिप 2019 और 19वें एशियन गेम्स 2023 में रिले रेस सिल्वर मेडलिस्ट लाई थी.

ओलिंपिक में एक टीम

एमआर पूवम्मा, विथ्या रामराजज्योतिका श्री दांडी, सुभा वेंकटेश, किरन पहल और प्राची रिले रेस में एक ही टीम में हैं.

उनसे उम्मीद

उनके पिता किसान हैं वहीं उनकी मां राजेश देवी गृहणी है. उनके माता-पिता के साथ कोच डा. अशोक गुप्ता को भी उनसे उनसे बहुत उम्मीद है.

सेमीफाइनल

इस बार 4x400 मीटर रिले रेस में 16 टीमें हैं. दो सेमीफाइनल 8-8 टीमों के बीच होंगे. सेमीफाइनल में पहली तीन टीमें चुनी जाएंगी.

एथलीट

9 अगस्त को सेमीफाइनल में बेहतर प्रदर्शन के साथ टॉप 8 में जगह बनाने पर ही 10 अगस्त को फाइनल में एथलीट पूरा जोर लगाएंगी.

रेस का समय

9 अगस्त को होने वाली रिले रेस दोपहर 2:10 से शुरू होगी. वहीं 10 अगस्त वाली रेस रात 12:40 पर होगी.

अमेरिका में गोल्ड

अगर हम प्राची के ओलंपिक मेडल जीतने की बात करें तो उन्हें अमेरिका में गोल्ड, पोलैंड में सिल्वर और जमैका में ब्रोंज मिला है.

VIEW ALL

Read Next Story