भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) या भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी बनने की लंबी और चुनौतीपूर्ण यात्रा है.
आईएएस-आईपीएस बनने का ख्वाब देखने वाले युवा बड़ी संख्या में हैं. लेकिन यह सपना कुछ का ही पूरा होता है.
यूपीएससी में सफलता हासिल करने वाले बच्चे का नाम हर किसी की जुबान पर आ जाता है.
क्या आप जानते हैं, उत्तर प्रदेश में एक ऐसा भी गांव है, जिसे आईएएस और आईपीएस की फैक्ट्री कहा जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गांव से एक दो नहीं बल्कि 51 आईएएस और आईपीएस आते हैं. इसीलिए इसे IAS-IPS का गांव कहा जाता है.
आप भी इस गांव का नाम जानना चाह रहे होंगे. यह गांव यूपी के जौनपुर जिले में स्थित है. जिसका नाम है माधोपट्टी.
माधोपट्टी गांव की खास बात यह है कि यहां की आबादी बेहद कम है लेकिन यहां से निकलने वाली प्रतिभाओं ने अपना लोहो विश्वभर में मनवाया है.
इस गांव के करीब 45 लोग ऐसे हैं जो सिविल सर्विसेज के आईएएस, पीसीएस और पीबीएस जैसे पदों पर हैं.
इसके अलावा माधोपट्टी में भाभा और इसरो के अलावा विश्व बैंक और मुख्य सचिव से लेकर राजदूत तक का पद संभाल चुके हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.