द टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 जारी की है.
आइए आपको बताते हैं कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विश्वविद्यालय इस रैंकिंग में किस पायदान पर हैं.
देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज की रैंकिंग इस साल सुधरी है.
पिछले साल यह 801-1000 बैंड में थी और इस साल 501-600 बैंड में है.
इस साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भी 601-800 बैंड में हैं.
देश की टॉप यूनिवर्सिटी का दर्जा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू को दिया गया है.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को 251 से 300 के बैंड में रखा गया है.
इस रैंकिंग में पहले पायदन पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी है.
आपको बता दें कि टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 ने दुनियाभर में 2 हजार यूनिवर्सिटी को रैंकिंग दी है.
कुल 18 मानकों के आधार पर यह रैंकिंग दी जाती है. यह 18 मानक शिक्षण, शोध, विश्व और उद्योग आधारित होते हैं.