यदि आप बेजान स्किन , रूखे बालों की समस्या से जूझ रही है तो आपको ये काली किशमिश बहुत फायदा देने वाली है आपको आज से ही इसका नियमित सेवन शुरू कर देना चाहिए
हम सभी को पीली किशमिश बहुत पसंद होती है , लेकिन पीली किशमिश से भी ज्यादा काली किशमिश फायदेमंद होती है
काली किशमिश के नियमित सेवन से आप खुद ही शरीर में बदलाव महसूस करेंगे , साथ ही ये हमारी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है.
आइये आपको काली किशमिश के अनगिनत फायदों को बारें में बताते है.
काली किशमिश पोषक तत्वों की खान है , ये आपकी स्किन की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी इसे रोज रात में पानी में गाला दे इसके बाद सुबह इसका सेवन करें
काली किशमिश का नियमित सेवन आपके पाचन तंत्र को हेल्दी रखेगा , इसमें फाइबर की भारी मात्रा पायी जाती है , अगर आपको अक्सर पेट से जुडी समस्या रहती है तो काली किशमिश खाएं.
कई बार पोषक तत्वों की कमी की वजह से हमारे बाल जड़ने लगते है , लेकिन काली किशमिश के सेवन से आपको सभी प्रकार के पोषक तत्व मिल जायेंगे, आप इसका रोज सेवन करें आपके बाल जल्द ही जड़ना बंद हो जायेंगे
आज कल कई लोग अपनी मेमोरी को लेकर परेशान है , उनका मानना है की अक्सर उन्हें चीज़े याद रखने में मुश्किल होती है , ऐसे में आपको काली किशमिश फायदा देगी , इसको ब्रेकफास्ट में जरूर शामिल करें.
बरसात के दिनों में हमारी स्किन बेजान हो जाती है , ऐसे में जरुरी है की आप अपनी स्किन किओ भरपूर मात्रा में विटामिन्स और पोषक तत्व दे, इसलिए आप रोजाना काली किशमिश का सेवन करते रहें.
कई लोगों को अक्सर बीपी की समस्या बनी रहती है रक्तचाप को इस्थिर रखने के लिए आप काली किशमिश खाएं.