महिलाओं मेकअप के साथ साथ सुन्दर घने बाल भी बेहद पसंद होते है , इसके वो कई तरह के नुक्खों का इस्तेमाल करती है
लेकिन क्या आप जानते है की आंवला में सभी प्रकार के विटामिन्स होते है जो आपकी बालों की ग्रोथ के लिए वरदान है
आंवला बालों के लिए एक आयुर्वेदिक दवाई कहलाता है , ये सफ़ेद बाल , बेजान बाल, रूखे और छोटे बालों की समस्या से आपको निजात दिला सकता है.
आंवला में भारी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है , इसी वजह से आंवले के तेल या आंवला रोजाना खाने से आपको एक अच्छी लम्बाई मिलेगी
आंवले का नियमित सेवन आपके बालों के जड़ने को रोक देगा , इसके लिए आपको अपनी स्कल्प पर आंवले के तेल की मसाज करनी है
वातावरण में हो रहे बदलाव के कारण बाल तेजी से पतले होने लगते है , ऐसे में आप रोजाना आंवले का मुर्राबा या कच्चा आंवला खाएं.
अक्सर बालों में रुखापन आ जाता है जिसकी वजह हमारी स्कल्प है , जैतून के तेल में आंवले का पाउडर मिला कर मसाज करें आपको फायदा मिलेगा