नेहा प्रकाश 2012 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर दिया गया था.
वर्तमान समय में आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश औरैया जिले की जिलाधिकारी हैं.
औरैया की डीएम और आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश काफी कड़क मिजाज अफसर मानी जाती हैं.
बिहार की राजधानी पटना में जन्मी आईएएस नेहा प्रकाश बात ने मानने पर गोरखपुर में माली को जेल भिजवा चुकी हैं.
गोरखपुर में सदर एसडीएम के पद पर तैनाती के दौरान आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश चर्चा में आई थीं.
आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश ने उस समय गोरखपुर के तत्कालीन डीएम रंजन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे.
आईएएस नेहा प्रकाश ने डीएम रंजन कुमार पर देर रात बुलाकर फाइलें देखने का आरोप लगाया था.
आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश को 2020 में ब्रिक्स के यंग लीडर्स प्रोग्राम का सलाहकार चुना गया था.
आईएएस अधिकारी नेहा प्रकाश ने 2009 बैच के आईएएस वैभव श्रीवास्तव से शादी की है.
आईएएस नेहा प्रकाश जानवरों के प्रति काफी संवेदनशील है. ग्रामीण इलाकों में निरीक्षण के दौरान वह गौ सेवा करती दिखाई दी थी.