अमावस्या दोष और उपाय (Amavasya Dosh Remedies)

Padma Shree Shubham
Apr 03, 2024

दोष

श्राद्ध कर्म करते रहने से भी अमावस्या को जन्में लोगों का दोष दूर हो जाता है.

उपाय

अमावस्या को जन्में लोगों को चंद्रमा से जुड़े उपाय करना चाहिए. सोमवार का व्रत कर सकते हैं. मंदिर में चंद्रमा से जुड़े वस्तुओं का दान कर सकते हैं.

रूमाल

अमावस्या को जन्में लोगों को सफेद रंग का रूमाल पास में हमेशा रख सकते हैं. हर दिन माता के पैर छूकर आशीर्वाद लें.

पोशाक

अमावस्या को जन्में लोगों को अधिकतर बार सफेद पोशाक पहने की कोशिश की जा सकती है.

रंग

अमावस्या को जन्में लोगों को काले, नीले, मेहरून या फिर कत्थई रंग के इस्तेमाल से हमेशा बचना चाहिए.

दान

अमावस्या को जन्में लोगों के लिए मोती धारना शुभ हो सकता है. चावल, सफेद वस्त्र, शंख, दही और मोती आदि का दान कर सकते हैं.

अनाज

अमावस्या को जन्में लोगों को पक्षियों को चावल देना या सफेद अनाज खिलाना शुभ हो सकता है.

चांदी

अमावस्या को जन्में लोगों को चांदी की थाली खाना चाहिए और चांदी के गिलास से पानी पीना चाहिए.

परिणाम

अमावस्या को जन्में लोग रात में दूध का सेवन न करें शुभ परिणाम मिल सकते हैं. हमेशा साफ पात्र में पानी या दूध सिरहाने रखें और सुबह कीकर के वृक्ष में डाल आएं.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story