बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी का आज यानी 22 जून को पंजाब के जालंधर में जन्म हुआ था.
भले ही वो हमारे बीच आज न हों लेकिन उनके किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं. देखिए उनके कुछ फेमस और एवरग्रीन डायलॉग.
मोगैंबो खुश हुआ.
प्रेमी है, पागल है, दीवाना है,
जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी.
''पैसों के मामले में मैं पैदायशी कमीना हूं, दोस्तों और दुश्मनों का क्या, अपनों का खून भी पानी की तरह बहा देता हूं.''
गलती एक बार होती है, दो बार होती है. तीसरी बार इरादा होता है.
डॉंग कभी रॉन्ग नहीं होता.
जवानी में अक्सर ब्रेक फेल हो जाया करती है.
जहां मेरी आवाज पहुंच सकती है, वहां मेरी गोली भी पहुंच सकती है.
चोला बदल लेने से इंसान का चरित्र नहीं बदल जाता.
तबादलों में इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं.