Amrish Puri Birthday

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अमरीश पुरी का आज यानी 22 जून को पंजाब के जालंधर में जन्म हुआ था.

Shailjakant Mishra
Jun 22, 2023

भले ही वो हमारे बीच आज न हों लेकिन उनके किरदार आज भी लोगों की यादों में जिंदा हैं. देखिए उनके कुछ फेमस और एवरग्रीन डायलॉग.

मिस्टर इंडिया

मोगैंबो खुश हुआ.

दिलजले

प्रेमी है, पागल है, दीवाना है,

DDLJ

जा सिमरन जा, जी ले अपनी जिंदगी.

करण-अर्जुन

''पैसों के मामले में मैं पैदायशी कमीना हूं, दोस्तों और दुश्मनों का क्या, अपनों का खून भी पानी की तरह बहा देता हूं.''

इलाका

गलती एक बार होती है, दो बार होती है. तीसरी बार इरादा होता है.

तहलका

डॉंग कभी रॉन्ग नहीं होता.

फूल और कांटे

जवानी में अक्सर ब्रेक फेल हो जाया करती है.

जहां मेरी आवाज पहुंच सकती है, वहां मेरी गोली भी पहुंच सकती है.

हकीकत

चोला बदल लेने से इंसान का चरित्र नहीं बदल जाता.

गर्व

तबादलों में इलाके बदलते हैं, इरादे नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story