अनंत चतुर्दशी पर अगर कर लिए लौंग और कपूर से जुड़े ये उपाय, हर बुरी नजर से मिलेगा छुटकारा

Preeti Chauhan
Sep 27, 2023

अनंत चतुर्दशी का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व

अनंत चतुर्दशी का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है. इसे अनंत चौदस के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा की जाती है.

गणपति बप्‍पा को विदाई

दस दिन के गणेश उत्‍सव के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्‍पा को विदाई दी जाती है. गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है.

अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर

इस साल अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर 2023 को है. अनंत चतुर्दशी तिथि भगवान विष्‍णु को समर्पित है. इस दिन भगवान विष्‍णु के अनंत रूप की पूजा करने का विशेष महत्‍व बताया गया है. अनंत चतुर्दशी का व्रत और पूजा अनंत फल देने वाला है.

पांडवों ने ये व्रत किया

धर्म-शास्‍त्रों के अनुसार जब पांडवों ने अपना सारा राजपाट खोया था, तब भगवान कृष्‍ण ने उनसे अनंत चतुर्दशी का व्रत करने के लिए कहा था. पांडवों ने ये व्रत किया और भविष्‍य में उन्‍हें उनका राज्‍य वापस मिला था. अनंत चतुर्दशी का व्रत करने से हर दुख दूर हो जाता है और खूब सुख मिलता है.

भगवान विष्णु होंगे खुश

अनंत चतुर्दशी के दिन कुछ उपाय करने से भगवान विष्णु खुश हो जाते हैं और आशीर्वाद देते हैं. आइए जानते हैं पांच उपाय के बारे में.

सत्यनारायण भगवान की पूजा

अनंत चतुर्दशी के दिन सत्यनारायण भगवान की पूजा करने से गृह शांत रहते हैं. घर में मौजूद वास्तुदोष दूर हो जाते हैं. सत्यनारायण भगवान की पूजा से घर में सुख- समृद्धि भी आती है.

लौंग और कपूर उपाय

अनंत चतुर्दशी के दिन 1 कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर जलाना चाहिए. फिर इस कलश को किसी चौराहे पर रख दें. ऐसा करने से घर में लगी बुरी नज़र उतर जाएगी.

14 गांठों वाला रेशमी धागा उपाय

श्री हरि की पूजा करने के बाद अपने हाथ की बाजू में 14 गांठों वाला रेशमी धागा बाँधना चाहिए. इसे अनंत सूत्र या रक्षा सूत्र के नाम से भी जाना जाता है.

अनार का उपाय

आपके घर में यदि कोई व्यक्ति काफी लंबे समय से बीमार है. तो इस दिन एक अनार लेकर उस व्यक्ति के सिर पर से 14 बार उतार लें. ऐसा करने से उस व्यक्ति की सेहत जल्द ही ठीक हो जाएगी.

14 जायफल उपाय

अनंत चतुर्दशी के दिन 14 जायफल लेकर इन्हें किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से ही घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है.

Disclaimer

इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story