घर में और खासतौर पर किचन में डेरा डालने वाली चींटियां लगभग सभी के लिए परेशानी का सबब बनी रहती हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय इनसे छुटकारा दिला सकते हैं.
चींटियां जहां बैठती हैं वहां पर नींबू के छिलके रख दें और कुछ दिनों तक उन्हें वहीं रहने दें.
चींटियों के स्थान पर खीरे, नींबू और संतरे के छिलकों को रख दें.
घर में जहां भी चींटियां दिखे, वहां कॉफी पाउडर रख दें. चींटियां दोबारा वहां नहीं आएंगी.
घर में जहां भी चींटियां नजर आए, वहां हल्दी पाउडर छिड़क दें.
आटे का उपयोग ज्यादातार समय काली चींटियों को भगाने के लिए किया जाता है. ऐसे में जहां भी आपको काली चींटियां दिखे वहां आटा डाल दें.
तेजपत्ता जलाकर चींटियों वाले कमरे में इसका धुआं कर दें. तेजपत्ते को बगैर जलाए भी चीटिंयों के स्थान पर रखने से उन्हें दूर भगाया जा सकता है.
चीनी के डिब्बे में चींटियां चली जाएं तो उसमें पुदीना की सूखी पत्तियां रख दें. आप इसके साथ ही लौंग भी रख कर देख सकते हैं.
लाल चींटियां नमक के करीब नहीं आतीं. नमक की लक्ष्मण रेखा का प्रयोग लाल चींटियों को भगाने के लिए ही होता है.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.