सर्दियों में संजीवनी से कम नहीं इस पौधे का फूल, कुक्कर खांसी समेत 10 रोगों में चमत्कारिक फायदे

Oct 25, 2023

उपचार

आयुर्वेद में पेड़ पौधों और और उनसे मिलने वाले फूल, पत्ते ,टहनी आदी का इस्तेमाल दवाओं में उपचार के लिए किया जाता है.

समस्या

आज के समय में हमें तनिक भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या होती है. हम सीधे डॉक्टर के वहा दिखाई देते हैं.

रोजमर्रा बीमारी

हमें यह पता होना चाहिए कि कभी- कभार हमारे आस-पास के पेड़ पौधों में रोजमर्रा बीमारी के उपचार होते हैं.

शक्तिशाली फूल

ऐसा ही एक शक्तिशाली फूल है अपराजिता का जो आपको आसानी से कही भी मिल सकता है.

औषधीय गुण

अपराजिता के फूल में औषधीय गुण पाए जाते हैं.

अस्थमा- खांसी

अपराजिता के फूल में मासिक धर्म में ऐंठन, शरीर के दर्द, अस्थमा- खांसी आदी को खत्म करने की क्षमता है.

मस्तिष्क के याददाश्त

आयुर्वेद में अपराजिता का इस्तेमाल मस्तिष्क के याददाश्त में सुधार के किया जाता है.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story