एक्टर बरुण सोबती इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ ‘असुर 2’ के लिए काफ़ी प्रशंसा पा रहे हैं.
‘असुर 2’ में बरुण ने एक फ़ॉरेंसिक एक्सपर्ट का रोल प्ले किया है.
बरुण ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2009 में स्टार प्लस के शो 'श्रद्धा' से की थी.
इसके बाद उन्होंने 'दिल मिल गए', 'बात हमारी पक्की है' जैसे कई शोज़ में काम किया.
बरुण को स्टार प्लस के शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से घर-घर में पहचान मिली.
इस शो में बरुण सोबती ने 'अरनव सिंह रायजादा' का किरदार निभाया था.
इसी दौरान बरुण को 'नेशनल क्रश' का टैग दिया गया था. इस शो ने TRP के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
फिल्मों के लिए सोबती के शो छोड़ने के ऐलान के बाद शो को बंद कर दिया गया.
बरुण ने 'मैं और मिस्टर राइट' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके बाद ‘तू है मेरा संडे’, ‘हलाहल’, 22 यार्ड्स, ड्राई ड्रीम जैसी फिल्में की.
वहीं, OTT पर 'तन्हाइयां', 'द ग्रेट इंडियन डिसफंक्शनल फैमिली', 'द मिसिंग स्टोन' में नजर आए.