डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, स्थिति गंभीर होने पर यह जानलेवा भी हो सकता है.
डेंगू और मलेरिया होने पर प्लेटलेट्स की संख्या में कभी देखने को मिलती है.
प्लेटलेट काउंट मे सुधार के लिए यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं, जो इसमें सहायक हो सकते हैं.
प्लेटलेट्स को बढ़ाने में पपीते के पत्तों का रस बेहद कारगर साबित हो सकता है. इसके अलावा प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए कच्चे पपीते का सेवन कर सकते हैं.
कीवी एक ऐसा फल है, जो प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में तेजी से फायदा करता है. डॉक्टर्स भी इसे खाने की सलाह देते हैं.
अनार का सेवन भी प्लेटलेट्स बढ़ना में कारगार माना जाता है. यह हिमोग्लोबिन और खून की कमी को दूर करने में लाभकारी हो सकता है.
प्लेटलेट्स को बढ़ाने में चुकंदर भी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह खून बढ़ाने में मददगार माना जाता है.
आंवले का सेवन भी प्लेटलेट्स की संख्या बढ़ाने में फायदेमंद माना जाता है.
यहां बताई विधि, तरीक़ों व दावों की जी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.