लखनऊ, वाराणसी और अयोध्या में घर का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है. आवास विकास परिषद यहां तीन नई कॉलोनी काट रहा है जिनमें कुल 9000 प्लॉट काटे जाएंगे.
आवास विकास परिषद की नई जेल रोड योजना में 5000 प्लॉट मिलेंगे, जिनकी कीमत 2000 रुपये प्रति वर्ग फुट होगी. पंजीकरण दिसंबर तक शुरू हो सकता है.
कॉलोनी का दायरा 250 एकड़ से बढ़ाकर 300 एकड़ कर दिया गया है. 75% जमीन खरीदी जा चुकी है और बाकी के लिए किसानों से बातचीत जारी है.
दोनों शहरों में कुल 4000 प्लॉट होंगे. कीमत सर्किल रेट के हिसाब से होगी. अयोध्या में योजना 'नव्य अयोध्या' के नाम से और वाराणसी में नाम अभी तय नहीं हुआ है.
लखनऊ, अयोध्या, और वाराणसी की योजनाओं में 800 से 2200 वर्ग फुट के प्लॉट होंगे. साथ ही ग्रुप हाउसिंग स्कीम भी होगी, लेकिन ये प्लॉट निजी क्षेत्र में बेचे जाएंगे.
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की 10000 प्लॉट देने की योजना है, जिसमें चिकित्सा, आईटी और शिक्षा के प्रतिष्ठान शामिल होंगे.
LDA द्वारा प्रस्तावित कॉलोनियों में वेलनेस सिटी, आईटी सिटी और एजुकेशन सिटी का विकास होगा, जिनमें सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी.
LDA की योजनाओं में 72 वर्ग मीटर से 1250 वर्ग मीटर तक के कुल 4025 आवासीय भूखंड काटे जाएंगे.
आईटी सिटी में 15 एकड़ क्षेत्रफल में फैली वाटर बॉडी योजना भी शामिल होगी. कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर संस्थानों के लिए अतिरिक्त प्लॉट उपलब्ध होंगे.
सुल्तानपुर रोड पर ग्राम-बक्कास और अन्य ग्रामों की 1200 एकड़ भूमि पर वेलनेस सिटी विकसित होगी.
मोहान रोड पर ग्राम-कलियाखेड़ा और प्यारेपुर की 785 एकड़ अर्जित भूमि पर एजुकेशन सिटी का विकास अगस्त से तेजी पकड़ेगा.
लेख में दिखाई गई तस्वीरों के काल्पनिक चित्रण का ZEE UP/UK हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता, ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.