औली उत्तराखंड का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो दुनिया भर में स्कीइंग के लिए प्रसिद्ध है
औली एक बर्फ से ढका हिल स्टेशन है यहां आकर आप बर्फ से ढकी ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले सकते है.
नंदा देवी भारत के सबसे ऊंचे हिल स्टेशनों में से एक है, चोटी को घेरे हुए नंदादेवी राष्ट्रीय उद्यान भी है जहाँ आप वनस्पतियों और जीवों को देख सकते हैं
ट्रेकर्स के लिए यह लोकप्रिय स्थान जून से सितंबर के बीट घूमने जाना सबसे अच्छा समय माना जाता है
पश्चिमी कुमायूँ की तीन हिमालय पर्वत चोटियाँ त्रिशूल शिखर बनाती हैं। इसकी ऊंचाई 7120 मीटर है. इन्हें देखने के लिए के लिए भी आप जून से सितंबर के बीच जा सकते है.
चिनाब झील को देखने के लिए आपको बहुत ऊंची चढ़ाई चढऩी पड़ती है। अगर आप चढ़ाई चढ़ सकते हैं, तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए
हिंदुओं के बीच एक प्रमुख तीर्थस्थल, जोशीमठ कई मंदिरों की मेजबानी करता है. इतिहास के अनुसार आदि गुरु शंकराचार्य ने यहां सन्यासियों के लिए चार पिठों (केंद्रों) में से एक की स्थापना की थी
अलकनंदा नदी के पाँच ‘प्रयाग’ (संगम) में से एक, रुद्रप्रयाग अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का मिलन बिंदु है. यहां आने पर रुद्रनाथ मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर के दर्शन भी करने चाहिए
दो पवित्र नदियों- नंदकिनी और अलकनंदा के संगम पर स्थित, नंदप्रयाग, बद्रीनाथ और केदारनाथ के तीर्थ स्थलों का एंट्री पॉइंट है हर साल भक्त बड़ी संख्या में दर्शन के लिए आते हैं
औली में सबसे रोमांचक चीजों में से एक है केबल कार की सवारी, रोपवे की सवारी के दौरान आप नीचे के घाटों और ऊपर पहाड़ों का मनोरम दृश्य देख सकते हैं.