नोएडा और गाजियाबाद के बीच नए एक्सप्रेसवे से फर्राटेदार सफर, जाम के झाम से महामुक्ति

Jun 22, 2024

FNG एक्सप्रेसवे

NCR के तीन बड़े शहरों फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद को आपस में जोड़ने वाले FNG एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों को लाभ होगा.

आसानी रहेगी

ऐसे में FNG परियोजना पूरी होने का सीधा फायदा कारोबारियों को ज्यादा होगा. इनको सामान लाने और ले जाने में आसानी रहेगी.

फरीदाबाद और गाजियाबाद

इस मार्ग के जरिये सीधे फरीदाबाद और गाजियाबाद आ-जा सकेंगे और शहरों के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी

बेहतर कनेक्टिविटी

गाजियाबाद से फरीदाबाद को सीधे सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए FNG परियोजना तैयार की गई थी. इसके बनने से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी.

राष्ट्रीय राजमार्ग

यह सड़क मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) 9 पर नोएडा के छिजारसी कट तक तैयार होगी. FNG से आने वाले वाहन सीधे NH नौ से जुड़ जाएंगे.

जाम की समस्या से भी छुटकारा

वाहन चालकों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा. जाम की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. इसके तैयार होने से लाखों लोगों को फायदा होगा.

बड़े उद्योग

फरीदाबाद में बड़े उद्योग हैं. ऐसे में गाजियाबाद की छोटी-छोटी इकाइयों से फरीदाबाद कच्चा माल भेजा जाता है.

गुड्स और फोर्जिंग का कारोबार

दोनों के बीच सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग गुड्स और फोर्जिंग का कारोबार होता है. ऐसे में सीधा फायदा इन कारोबारियों को होगा.

शैक्षिक संस्थान

गाजियाबाद और नोएडा में काफी तादाद में शैक्षिक संस्थान है,जिनमें लाखों छात्र पढ़ते हैं. एक्सप्रेसवे तैयार होने से छात्रों को भी फायदा मिलेगा.

आवासीय विकल्प

इसके अलावा फरीदाबाद में काम करने वाले लोगों को इस मार्ग के आसपास आवासीय विकल्प खरीदने की सुविधा मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story