ये हैं यूपी के 10 सबसे छोटे और बड़े जिले

Shailjakant Mishra
Apr 03, 2024

यूपी सबसे बड़ा जिला

उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले की बात करें, तो लखीमपुर है, जो कि कुल 7680 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

दूसरा सबसे बड़ा जिला

यूपी का दूसरा सबसे बड़ा जिला सोनभद्र है. यहां का क्षेत्रफल 6788 वर्ग किलोमीटर है.

तीसरा सबसे बड़ा जिला

क्षेत्रफल के हिसाब से प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला हरदोई है, यहां का क्षेत्रफल 5986 वर्ग किलोमीटर है.

चौथा सबसे बड़ा जिला

चौथे नंबर पर बहराइच जिला है. जो कि कुल 5745 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

5वां सबसे बड़ा जिला

यूपी का पांचवां सबसे बड़ा जिला सीतापुर है. यह 5743 वर्ग किलोमीटर में फैला है.

कौन सा सबसे छोटा जिला

यूपी का सबसे छोटा जिला हापुड़ है, जो 660 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

दूसरा सबसे छोटा जिला

यूपी का दूसरा सबसे छोटा जिला भदोही है, जो कि 910 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

तीसरा सबसे छोटा जिला

सबसे छोटे जिलों की सूची में गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है. यह कुल 1015 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.

चौथा सबसे छोटा जिला

चौथे सबसे छोटे जिले की बात करें, तो यह शामली है. प्रदेश का यह जिला कुल 1212 वर्ग किलोमीटर श्रेत्र में फैल हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story