महाकुंभ में ले सकेंगे रोपवे का मजा, दिखेगा कुंभ का स्‍वर्णिम अतीत

Amitesh Pandey
Apr 04, 2024

Mahakumbh 2025

प्रयागराज में अगले साल यानी 2025 में महाकुंभ लगने वाला है. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. महाकुंभ 2025 के सारे काम इसी साल दिसंबर अंत तक पूरा करने का आदेश है. इस बार महाकुंभ का नजारा बिल्‍कुल अलग सा दिखेगा. महाकुंभ में रोपवे का आनंद ले सकेंगे.

महाकुंभ 2025

यूपी की योगी सरकार भव्‍य और दिव्‍य महाकुंभ मनाने के लिए जुट गई है.

दिसंबर तक लक्ष्‍य

संगल स्‍थल पर विकास कार्यों की रूपरेखा दिखने लगी है. इस साल तक सभी काम पूरे कर लेने का लक्ष्‍य है.

रोपवे

इस बार संगम किनारे रोपवे की शुरुआत की जाएगी. इसकी तैयारी की जा रही है.

कितना लंबा होगा

संगम के पास बांध पर शंकर विमान मंडपम से लेकर अरैल के त्रिवेणी पुष्प तक 1281.5 मीटर लंबे और 62 मीटर ऊंचे रोपवे प्रोजेक्ट प्रस्तावित है.

पहली बार

इसके साथ ही इस बार डिजिटल कुंभ म्‍यूजियम का भी निर्माण किया जाएगा.

डिजिटल म्‍यूजियम

अरैल मार्ग पर 40 हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल में डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण किया जाएगा.

कुंभ का इतिहास

इस डिजिटल म्‍यूजियम में कुंभ के इतिहास को दिखाया जाएगा.

त्रिवेणी का चित्रण

इसमें अखाड़ों, समुद्र मंथन से संबंधित गैलरी का विकास, त्रिवेणी संगम गैलरी का चित्रण किया जाएगा.

हनुमान मंदिर

इसके अलावा हनुमान मंदिर स्‍थली का भी निर्माण कार्य कराया जाएगा. इसके लिए सरकार करीब 45 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story