राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक पूजित अक्षत(चावल) को भारत के 5 लाख गांव तक भेजकर न्योता भेजा जाएगा
प्राण प्रतिष्ठा के बाद मूर्ति की फोटो ली जाएगी और राम मंदिर के cके साथ लोगों को दी जाएगी.
भारत के कोने-कोने तक हर राम भक्त के घर तक भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद और तस्वीर पहुंचेगी.
प्राण प्रतिष्ठा के समय रामलाल कौन सा वस्त्र धारण करेंगे? उनका श्रृंगार कैसा होगा? पूजा पद्धति ये सब कुछ तय किया जाएगा.
देश के गांवों तथा शहरी इलाके में स्थित 5 लाख मंदिरों में इसे महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा
इस दिन भारत के हर घर में सभी रामभक्तों 5 दिए जलाने का आग्रह राम मंदिर ट्रस्ट ने किया है.
बजरंग दल की हर जिले और दस हजार प्रखंडों में शौर्य यात्राएं अयोध्या पहुंचेंगी. ऐसे लगभग बड़ी और छोटी दो हजार 281 यात्राएं निकलेंगी
8 किलो की चांदी से बनाया गया चरण पादुका कर्नाटक निवासी श्रीनिवासन चरण पादुका को लेकर पहुंचेगें
श्रीनिवासन 26 अक्टूबर को 200 राम भक्तों के साथ चरण पादुका को लेकर पद यात्रा शुरू करेंगे