इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर हो मध्यरात्रि में लगेगा. यह भारत में भी कई जगह दिखाई देगा.
यहां सूतक काल का भी असर पड़ेगा. शास्त्रों के मुताबिक ग्रहण काल में कुछ चीजों को करना वर्जित माना गया है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
ग्रहण के दौरान ज्यादा बात करने से बचना चाहिए.साथ ही किसी को भी अपशब्द नहीं कहना चाहिए. इस दौरान मंत्रों का जप करना बेहतर माना जाता है.
ग्रहण के समय बिल्कुल भी भोजन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा मांस-मंदिरा का सेवन पूरे दिन नहीं करना चाहिए.
ग्रहणकाल में पानी, दूध और खाने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालें. माना जाता है कि यह निगेटिव एनर्जी को खत्म करता है.
ग्रहण के बाद स्नान करना चाहिए. इससे इसका प्रभाव कम होता है.
ग्रहण के समय में चाकू या धारदार चीज से किसी भी चीज को नहीं काटना चाहिए.
ग्रहण काल में बिल्कुल भी सोना नहीं चाहिए. इस समय ईश्वर का ध्यान करना चाहिए.
यह लेख सामान्य जानकारियों पर आधारित है, जी न्यूज इस जानकारी की सटीकता-सत्यता की जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.