पति के लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए सुहागिन करवा चौथ का व्रत रखती है.
सनातन परंपरा में किए जाने सभी व्रत में करवा चौथ सबसे कठिन व्रत होता है.
यह व्रत निर्जला होता है. ऐसे में अगर ये व्रत टूट जाए तो महिलाओं को क्या करना चाहिए.
अगर आप का व्रत गलती से टूट जाता है तो आप पूरे निष्ठा के साथ सारे वह काम व पूजा करिये जो व्रत रखने वाली महिला करती है.
गलती से करवा चौथ का व्रत टूटे तो सबसे पहले गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए. इसके तुरंत बाद शिव परिवार का ध्यान करते हुए स्वयं से हुई भूल की क्षमा मांगनी चाहिए.
धार्मिक मान्यता के अनुसार अगर कोई महिला सच्चे मन से मां पार्वती का ध्यान करती है, तो उसे दोष से मुक्ति मिल जाती है.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.