रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है.
नक्काशीदार पत्थरों से मंदिर के हर एक हिस्से को बेहतरीन तरीके से निखारा जा रहा है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की कुछ नई तस्वीरें जारी की है.
जिसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों का निर्माण होता नजर आ रहा है.
राम मंदिर के भूतल का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो गया है.
ग्राउंड फ्लोर पर छत का कार्य चल रहा है. मंदिर के परिक्रमा मार्ग, कोली मंडप पर छत के पत्थर लगाए जा चुके हैं.
अब गुढी मंडप पर छत लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
अब मंदिर के अंदर तकनीकी विशेषज्ञ फिनिशिंग के कार्य में लगे हुए हैं.
तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
ताकि जनवरी में भगवान रामलला को अपने मूल गर्भगृह में विराजमान कराया जा सके.