Gangwar Of Poorvanchal के बाहुबली नेता, विधायक हरिशंकर की जीवन गाथा

'आज घर से नहीं निकलना, गोलियां चलेंगी लाशें गिरेंगी' वाले पंडित हरिशंकर शुक्ला की पूरी कहानी

Sandeep Bhardwaj
May 16, 2023

जितने भी आरोप लगे, कभी साबित नहीं हुए

हरिशंकर तिवारी के बारे में कहा जाता है कि इन्होंने अपने साथ और भी कई अपराधियों को जन्म दिया. श्री प्रकाश शुक्ला इसमें बड़ा नाम

इटली के गैंगवार शब्द को भारत में पहचान दिलाई

दशकों तक पूर्वांचल के सबसे बड़े नेता रहे. पूर्वांचल के पहले माफिया नेता रहे हरिशंकर तिवारी.

जय प्रकाश नारायण से थे प्रभावित

जेपी आंदोलन के वक्त गोरखपुर विश्वविद्यालय में बने छात्र नेता

देश की राजनीति का पहला मामला

1985 मे पहली बार लड़ा चुनाव, जेल में बंद होने के बावजूद जीता चुनाव

बाहुबली से बने विधायक

विधायक से पहले थे रॉबिनहुड. ठाकुर ब्राहम्ण राजनीति के लिए जाने गए

विधायक बनने से पहले लगाते थे जनता दरबार

लोगों की आर्थिक मदद करना. परेशानियों को सुनना. अधिकारियों को हड़कना

22 साल लगातार रहे विधायक

चिल्लूपार सीट से लड़ते थे चुनाव. हर दल के साथ थे करीबी रिश्ते. भाजपा, सपा और बसपा सरकार में रहे मंत्री

2007 के बाद नहीं चला जादू

2007 में नीचे आया राजनीकित ग्राफ. 2012 में पहली बार हारे चुनाव. 2017 में बेटे को भी जीत दिलावाई और खुद भी जीते.

परिवार से लगभग सभी बेटे राजनीति में

पुत्र भीष्म शंकर तिवारी 2009 में कबीर नगर से बसपा से सांसद. पुत्र विनय शंकर तिवारी 2018 से 2022 कर पिता की सीट से विधायक. भतीजा शंकर पांडे महाराजगंज से विधायक.

VIEW ALL

Read Next Story