हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को क्या-क्या फ्री मिलता है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.
हवाई यात्रा पहले ही सड़क और ट्रेन यात्रा की तुलना में काफी महंगी होती है ऐसे में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं जो मिल जाएगा ठीक है और मांगा तो खर्चा बढ़ जाएगा.
कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में, इकॉनमी यात्रियों को सुविधा किट दी जा सकती है. इसमें टूथब्रश किट, इयरप्लग, और आई शेड जैसे सामान शामिल हो सकते हैं.
ज्यादातर एयरलाइंस में यात्रियों को पानी की बोतल फ्री दी जाती है इसका कोई चार्ज नहीं होता.
कुछ विमानों में कैबिन का तापमान काफी ठंडा होता है ऐसे में आप फ्लाइट अटेंडेंट से फ्री तकिये और कंबल के लिए पूछ सकते है.
ज्यादातर सभी कमर्शियल फ्लाइट्स में इमरजेंसी मेडिकल किट होती है ऐसे में आप अपनी जरूरत की दवाई या चिकित्सा सुविधा के लिए अनुरोध कर सकते हैं.
आपकी इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम ईयर बड्स से वायर्ड होती है, ऐसे में आप फ़्लाइट अटेंडेंट से हेडफ़ोन के लिए अनुरोध कर सकते हैं. हालांकि कुछ एयरलाइंस इसके लिए शुल्क भी लेती हैं
अगर आप या आपके बच्चे किताब या कोई मैगजीन पढ़ना चाहते हैं तो कई एयरलाइंस में यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध होती है.
इकॉनमी यात्रियों को अक्सर छोटी दूरी की उड़ानों में पूरा खाना नहीं मिलता, लेकिन उन्हें पेय पदार्थ और स्नैक्स मिलते हैं. वैसे अतिरिक्त के लिए भुगतान करना पड़ता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.