हवाई यात्रा में इन 8 चीजों के लिए नहीं देना पड़ता एक भी पैसा

Pradeep Kumar Raghav
Oct 04, 2024

हवाई यात्रा में क्या-क्या फ्री

हवाई यात्रा के दौरान यात्रियों को क्या-क्या फ्री मिलता है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते होंगे.

हवाई यात्रा में सामान भी महंगा?

हवाई यात्रा पहले ही सड़क और ट्रेन यात्रा की तुलना में काफी महंगी होती है ऐसे में ज्यादातर लोग यही सोचते हैं जो मिल जाएगा ठीक है और मांगा तो खर्चा बढ़ जाएगा.

उड़ान के दौरान सुविधा किट

कुछ लंबी दूरी की उड़ानों में, इकॉनमी यात्रियों को सुविधा किट दी जा सकती है. इसमें टूथब्रश किट, इयरप्लग, और आई शेड जैसे सामान शामिल हो सकते हैं.

निशुल्क बोतल बंद पानी

ज्यादातर एयरलाइंस में यात्रियों को पानी की बोतल फ्री दी जाती है इसका कोई चार्ज नहीं होता.

कंबल और तकिये

कुछ विमानों में कैबिन का तापमान काफी ठंडा होता है ऐसे में आप फ्लाइट अटेंडेंट से फ्री तकिये और कंबल के लिए पूछ सकते है.

प्राथमिक चिकित्सा

ज्यादातर सभी कमर्शियल फ्लाइट्स में इमरजेंसी मेडिकल किट होती है ऐसे में आप अपनी जरूरत की दवाई या चिकित्सा सुविधा के लिए अनुरोध कर सकते हैं.

हेडफोन

आपकी इन-फ़्लाइट एंटरटेनमेंट सिस्टम ईयर बड्स से वायर्ड होती है, ऐसे में आप फ़्लाइट अटेंडेंट से हेडफ़ोन के लिए अनुरोध कर सकते हैं. हालांकि कुछ एयरलाइंस इसके लिए शुल्क भी लेती हैं

बच्चों की पुस्तकें या मैगजीन

अगर आप या आपके बच्चे किताब या कोई मैगजीन पढ़ना चाहते हैं तो कई एयरलाइंस में यह सुविधा मुफ्त उपलब्ध होती है.

अतिरिक्त नाश्ता या कोल्ड ड्रिंक्स

इकॉनमी यात्रियों को अक्सर छोटी दूरी की उड़ानों में पूरा खाना नहीं मिलता, लेकिन उन्हें पेय पदार्थ और स्नैक्स मिलते हैं. वैसे अतिरिक्त के लिए भुगतान करना पड़ता है.

DISCLAIMER

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story