अयोध्या-काशी से लेकर भगवान जगन्नाथ तक पांच तीर्थों का करें दर्शन, सस्ते पैकेज में 10 दिनों की रेलयात्रा

Rahul Mishra
Sep 08, 2024

टूर पैकेज

अगर आप तीर्थ यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो भारतीय रेलवे बहुत शानदार टूर पैकेज लेकर आया है.

कितने दिनों का

भारतीय रेलवे द्वारा यह टूर पैकेज 9 रात और 10 दिनों को होगा.

पैकेज का नाम

पैकेज का नाम भारतीय रेलवे ने 'अयोध्या-काशी पुण्य क्षेत्र यात्रा' रखा है.

कहां कहां घूमने को मिलेगा

इस पैकेज में आपको पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर, गया के विष्णुपद मंदिर के साथ प्रयागराज में त्रिवेणी संगम देखने को मिलेगा.

काशी और अयोध्या भी

इनके अलावा वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर और गलियारा, काशी विशालाक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर, सायंकालीन गंगा आरती के साथ साथ अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती दिखाई जाएगी.

खर्चा

स्लीपर क्लास के लिए 16,820 रुपये, 3AC के लिए 26,680 और 2AC के लिए 34,950 रुपये का खर्चा आएगा.

बच्चों का अलग से टिकट

हालांकि सभी प्रकार के डिब्बों में बच्चों की भी अलग से टिकट लगेगी.

कैंसिलेशन पॉलिसी

टूर शुरू होने से 15 दिन पहले कैंसिल करने पर पैकेज में से 250 रुपये काटकर दिया जाएगा. वहीं 8-14 दिन पहले कैंसिल करने पर 25 फीसदी कटकर रकम मिलेगी.

50 फीसदी और अधिक

वहीं अगर आप टूर शुरू होने से 4 से 7 दिन पहले कैंसिल करते हैं तो 50 फीसदी काटा जाएगा. वहीं 4 दिन पहले कैंसिल करने करने पर कुछ भी वापस नहीं मिलेगा.

हैल्पलाइन

यात्रा के लिए किसी भी सहायता के लिए हैल्पलाइन नंबर 9281495843 और 9281495845 जारी किए गए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story