यूपी को मिलेगी 11वीं वंदे भारत ट्रेन

Padma Shree Shubham
Sep 08, 2024

11 वंदे भारत

उत्तर प्रदेश के खाते में अब 11 वंदे भारत आ चुकी हैं जिनमें से वाराणसी-देवघर वंदे भारत बहुत अहम साबित हो सकती है.

​वाराणसी को 6वीं वंदे भारत​

कम समय में सफर कराने के लिए भारतीय रेल वाराणसी और झारखंड के देवघर के बीच वंदे भारत चलाने की योजना में है. वाराणसी को 6वीं वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है.

जल्द मिल सकती है हरी झंडी

वाराणसी-देवघर वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को हरी झंडी दिखा सकते हैं. इस ट्रेन के चलने से बाब काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग व उधर देवघर स्थित बैजनाथ धाम के दर्शन करने में आसानी होगी.

2 ज्योतिर्लिंग के बीच की कनेक्टिविटी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर ट्रेन बिहार में सासाराम, गया, नवादा व कीयूल जंक्शन पर रूकेगी. ट्रेन का दोनों तरफ आवागमन हो पाएगा.

वाराणसी कैंट आगमन

लौटते हुए दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर देवघर से चलेगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर वाराणसी कैंट आगमन होगा.

कितने घंटे का सफर

देवघर से वाराणसी की दूरी लगभग 475 किलोमीटर की है और इस दूरी को वंदे भारत केवल 7 घंटे में तय कर पाएगी. सामान्य ट्रेन से 9 घंटे लगते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story