इस योजना के अंतर्गत बुजुर्गो को फ्री में इलाज मिलेगा.
अब बुजुर्गों अपने स्वास्थ्य की चिंता न करें. सरकार कराएगी उनका इलाज
इसमें वह परिवार शामिल है जिनके सभी सदस्यों की उम्र 60 के पार है.
यूपी के तकरीबन 13 लाख 64 हजार 594 परिवार को होगा लाभ.
प्रत्येक साल 145 करोड़ रुपय सरकार वहन करेगी.
जिसका 87 करोड़ केन्द्र और 58 करोड़ रुपय राज्य सरकार देगी.
डेटा तैयार किया जा रहा है, प्रदेशभर के बुजुर्गों को बड़ी राहत दी जाएगी.