क्या आपने सुना है कभी गुलाब जामुन की सब्ज़ी के बारें में ? इस शहर में बड़े चाव से खाते है लोग

Zee News Desk
Sep 21, 2023

नयी नयी चीज़े और व्यंजन चखना हम सभी को पसंद होती है , साथ ही भारत में आपको कई प्रकार के नए व्यंजन आसानी से खाने को मिल जायेंगे

देशी खाने के कई लोग शौकीन होते है साथ हम कुछ चटपटा खाना ज्यादा पसंद करते है लेकिन क्या आपको पता है एक शहर ऐसा है जहा पर गुलाब जामुन की सब्ज़ी बनाई जाती है

चलिए जानते है ये सब्ज़ी किस शहर में बनाई जाती है

कई लोगों को ये बात सुनकर अजीब लगेगी पर राजस्थान के जोधपुर में बनाई और बड़े शौक से खायी जाती है

मारवाड़ के इलाके में ये सब्ज़ी बेहद प्रसीद है , इसे खाने लोग दूर दूर से आते है। अगर आप भी एक बार इसे चख लेंगे तो आप भी इसके फैन हो जायेंगे

कैसे बनाई जाती है ये सब्ज़ी

सबसे पहले सभी मसालों के साथ और सब्ज़ी मिलकर इसकी ग्रेवी तैयार की जाती है इसके बाद गुलाब जामुन तैयार किये जाते है.

गुलाब जामुन तैयार हो जाने के बाद इसको ग्रेवी के साथ मिलाया जाता है ,जिसके बाद धनिया पत्ता के साथ इसको परोसा जाता है

VIEW ALL

Read Next Story