आजमगढ़ में घूमने लायक कई जगहें हैं, जहां हर रोज पर्यटकों का तांता लगा रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ फेमस जगहों के बारे में.
छत्तीस दरवाजों वाला दौलत इब्राहिम खान का मकबरा मेहनगर में है. यहां महान रहा हरिबंस का किला और तालाब टूरिस्ट को आकर्षित करता है.
दुर्वासा ऋषि का आश्रम टोंस और कुंवर नदी के संगम पर स्थित है. ये आजमगढ़ से करीब 32 किमी की दूरी पर है. यहां का वार्षिक मेला काफी बेहतरीन होता है.
आजमगढ़ से करीब 2.6 किमी दूर भंवरनाथ मंदिर अच्छे टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यह धार्मिक रूप से प्रमुख जगह है. बाबा भंवरनाथ में लोगों की खास आस्था है.
ये मंदिर तमसा और कुंवर नदी के संगम पर स्थित है. ये आजमगढ़ की शांत और सुकूनभरी जगह है. आजमगढ़ से महज 18.5 किमी दूरी पर स्थित ये जगह है.
गोविंद साहब घूमने के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा की जगहों में से एक है. यह जगह इसलिए भी फेमस है कि यहां मेले में बड़ी संख्या में भैंस, गाय, बैल, घोड़े सहित जानवर बेचे जाते हैं.
आजमगढ़ की अवंतिकापुरी जगह भी फेमस है. यहां का अवनीतकापुरी तालाब घूमने के लिए परफेक्ट है. यह करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित है.
इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथाएं काफी फेमस हैं. पुराणों के मुताबिक, राजा दक्ष ने यहीं वो यज्ञ किया था, जिसमें महादेव का स्थान न पाकर क्रोध में देवी सति अग्निकुंड में कूदकर जान दे दी थी.
पौराणिक मान्यता है कि देवी के घुटने से लेकर पैर तक का भाग पल्हना में गिरा, जिसे आज पल्मेश्वरी देवी के नाम से जाना जाता है.
आजमगढ़ से करीब 60 किमी दूर मुबारकपुर बनारसी शैली की साड़ियों के लिए फेमस है. यहां से बनारसी साड़ियों का निर्यात पूरी दुनिया में किया जाता है.
इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.