आगरा से कम नहीं आजमगढ़ की शान, मुगल इमारतों से भव्य मंदिरों तक घूमने की जगहें

Pooja Singh
Dec 11, 2024

आजमगढ़

आजमगढ़ में घूमने लायक कई जगहें हैं, जहां हर रोज पर्यटकों का तांता लगा रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कुछ फेमस जगहों के बारे में.

मेहनगर

छत्तीस दरवाजों वाला दौलत इब्राहिम खान का मकबरा मेहनगर में है. यहां महान रहा हरिबंस का किला और तालाब टूरिस्ट को आकर्षित करता है.

दुर्वासा ऋषि का आश्रम

दुर्वासा ऋषि का आश्रम टोंस और कुंवर नदी के संगम पर स्थित है. ये आजमगढ़ से करीब 32 किमी की दूरी पर है. यहां का वार्षिक मेला काफी बेहतरीन होता है.

भंवर नाथ मंदिर

आजमगढ़ से करीब 2.6 किमी दूर भंवरनाथ मंदिर अच्छे टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यह धार्मिक रूप से प्रमुख जगह है. बाबा भंवरनाथ में लोगों की खास आस्था है.

ऋषि दत्तात्रेय का मंदिर

ये मंदिर तमसा और कुंवर नदी के संगम पर स्थित है. ये आजमगढ़ की शांत और सुकूनभरी जगह है. आजमगढ़ से महज 18.5 किमी दूरी पर स्थित ये जगह है.

गोविंद साहब

गोविंद साहब घूमने के लिए टूरिस्ट की पसंदीदा की जगहों में से एक है. यह जगह इसलिए भी फेमस है कि यहां मेले में बड़ी संख्या में भैंस, गाय, बैल, घोड़े सहित जानवर बेचे जाते हैं.

अवंतिकापुरी

आजमगढ़ की अवंतिकापुरी जगह भी फेमस है. यहां का अवनीतकापुरी तालाब घूमने के लिए परफेक्ट है. यह करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित है.

मां पल्मेश्वरी देवी मंदिर

इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथाएं काफी फेमस हैं. पुराणों के मुताबिक, राजा दक्ष ने यहीं वो यज्ञ किया था, जिसमें महादेव का स्थान न पाकर क्रोध में देवी सति अग्निकुंड में कूदकर जान दे दी थी.

क्या है मान्यता?

पौराणिक मान्यता है कि देवी के घुटने से लेकर पैर तक का भाग पल्हना में गिरा, जिसे आज पल्मेश्वरी देवी के नाम से जाना जाता है.

मुबारकपुर

आजमगढ़ से करीब 60 किमी दूर मुबारकपुर बनारसी शैली की साड़ियों के लिए फेमस है. यहां से बनारसी साड़ियों का निर्यात पूरी दुनिया में किया जाता है.

डिस्क्लेमर

इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story