गाली या जानवर नहीं, ये हैं यूपी के ये दो रेलवे स्टेशनों के नाम

Shailjakant Mishra
Dec 11, 2024

ट्रेन

भारतीय रेलवे को आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है.

सफर

आपने भी इससे एक न एक बार सफर जरूर किया होगा.

कई स्टेशन

लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन से यात्रा का विकल्प चुनते हैं. जर्नी के बीच में कई स्टेशन बीच में पड़ते हैं.

स्टेशनों के नाम

रेलवे से सफर के दौरान स्टेशन पर लिखे रेलवे स्टेशनों के नाम पढ़ने की कोशिश लोग करते हैं.

अनोखे स्टेशन

लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम लेने में लोग एक बार जरूर सोचते हैं.

स्टेशनों के फनी नाम

इनमें से कई स्टेशनों के नाम फनी होते हैं तो कुछ बेहद ही चौंकाने वाले.

यूपी के दो स्टेशन भी

उत्तर प्रदेश के दो रेलवे स्टेशन भी ऐसे ही हैं, जिनके नाम जानकार आपको हैरानी हो सकती है.

सुअर

रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर है. इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है.

पनौती

यूपी में एक और स्टेशन ऐसा ही है, जिसना नाम पनौती है. पनौती चित्रकूट जिले में एक गांव है. जिसके नाम पर इसका स्टेशन का नाम पड़ा.

VIEW ALL

Read Next Story