भारतीय रेलवे को आम आदमी की लाइफलाइन कहा जाता है.
आपने भी इससे एक न एक बार सफर जरूर किया होगा.
लंबी दूरी के लिए लोग ट्रेन से यात्रा का विकल्प चुनते हैं. जर्नी के बीच में कई स्टेशन बीच में पड़ते हैं.
रेलवे से सफर के दौरान स्टेशन पर लिखे रेलवे स्टेशनों के नाम पढ़ने की कोशिश लोग करते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन हैं जिनका नाम लेने में लोग एक बार जरूर सोचते हैं.
इनमें से कई स्टेशनों के नाम फनी होते हैं तो कुछ बेहद ही चौंकाने वाले.
उत्तर प्रदेश के दो रेलवे स्टेशन भी ऐसे ही हैं, जिनके नाम जानकार आपको हैरानी हो सकती है.
रामपुर जिले में एक गांव है जिसका नाम सुअर है. इसके रेलवे स्टेशन का नाम भी सुअर रेलवे स्टेशन है.
यूपी में एक और स्टेशन ऐसा ही है, जिसना नाम पनौती है. पनौती चित्रकूट जिले में एक गांव है. जिसके नाम पर इसका स्टेशन का नाम पड़ा.