जूते का सोल सफेद ही क्यों होता है? कभी सोचा है आपने

Amitesh Pandey
Dec 11, 2024

Interesting Facts white shoe sole

जूता हम सब पहनते हैं. अच्‍छे जूते आपकी पर्सनैलिटी पर चार चांद लगा देते हैं. वहीं, खराब हों तो पहनने में हिचक सी लगती है. जूता पुराने होने पर यह पीले होने लगते हैं. लेकिन जूते की सोल कभी कलर नहीं छोड़ती. ज्‍यादातर जूतों की सोल सफेद रहती है और पुराने होने पर भी वह सफेद ही रहती है.

जूते की सोल

इसके पीछे की वजह भी मजेदार है. तो आइये जानते हैं जूते के सोल सफेद होने के पीछे की वजह?.

सोल सफेद क्‍यों होती है?

जूते की सोल सफेद होने की वजह यह है कि सफेद रंग बहुमुखी होता है और किसी भी तरह के संगठन या शैली के साथ आसानी से मिल जाता है.

यह मुख्‍य वजह

जूते का सोल सफेद रहने की वजह यह है कि वह ऑक्सीकरण से पीला नहीं होता. हवा में मौजूद ऑक्सीजन के संपर्क में आने से कई सफेद चीजें पीली हो जाती हैं.

ऑक्‍सीकरण

साथ ही, समय के साथ गंदगी और कीचड़ के संपर्क में आने से भी सफेद चीजें पीली हो सकती हैं. लेकिन सफेद सोल ऑक्‍सीकरण से बेरंग नहीं होते.

यह भी तर्क

शूज को डिजाइन करने वालों को कभी-कभी लगता है कि सफेद सोल बाकी के जूते के साथ अच्छा कंट्रास्ट बनाता है.

कूल

कभी-कभी उन्हें लगता है कि सफेद सोल किसी और डिजाइनर द्वारा बनाई गई किसी और कूल चीज का संदर्भ देता है.

ये भी वजह

कभी-कभी उनके पास हाथ में अतिरिक्त सफेद रबर सोल होते हैं. उन्हें लगता है कि यह अच्छा दिखता है.

चमक कैसे बरकरार रखें

अगर आपके जूते के सोल पीले हो गए हैं, तो उन्हें सफेद करने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में गर्म पानी लें.

बेकिंग सोडा

इसमें बेकिंग सोडा मिलाएं. जब तक यह पेस्ट न बन जाए, तब तक मिलाते रहें. टूथब्रश की मदद से पेस्ट को पीले दागों पर लगाएं.

गर्म पानी

मिश्रण को दागों पर एक घंटे तक लगा रहने दें. फिर जूतों को गर्म पानी से धोएं और उन्हें हवादार जगह पर सूखने के लिए छोड़ दें.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी बातें सामान्‍य जानकारी प्रदान करती हैं. इस विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story