Babar Azam Biography : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना नया बादशाह मिल गया है. पाकिस्तान के इस बादशाह का नाम बाबर आजम है. बाबर आजम ने अपने दम पर पाकिस्तान टीम में जगह बनाई है. उनके संघर्षों की कहानी किसी से छिपी नहीं है.
बाबर आजम की उम्र 2007 में तकरीबन 13 साल थी. गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच चल रहा था.
इस मैच में बाबर आजम स्टेडियम से बाहर बॉल पकड़ रहा था. वहीं, 14 साल बाद उसी स्टेडियम पर एक बार फिर पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं. लेकिन इस बार यह 13 साल का लड़का स्टेडियम से बाहर नहीं बल्कि मैदान में अहम भूमिका निभा रहा था.
जी हां साल 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर बतौर कप्तान फिल्डिंग सजा रहा था.
समय के साथ बाबर आजम अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत अलग पहचान बना ली. बाबर दुनिया के नंबर वन प्लेयर में भी शुमार हो चुके हैं.
बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के लाहौर प्रांत में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था.
बाबर के पिता का नाम आजम सिद्दीकी है. वह एक गवर्नमेंट टीचर थे. बड़ा परिवार होने की वजह से उनके पिता बाबर को मनचाही चीजें नहीं दिला पाते थे.
इसके चलते बाबर अपना करियर नहीं बना पा रहे थे, लेकिन एक बार बाबर की मां करियर को लेकर सवाल किया.
तब बाबर के मुंह से निकला कि वह क्रिकेट खेलना चाहते हैं. उस समय उनके पास बैट भी नहीं था.
बताया जाता है कि बाबर की मां शबाना आजम ने अपने कीमती जेवर बेचकर बाबर को एक बैट दिलवाया. साथ ही बाबर को लाहौर के क्रिकेट अकेडमी में दाखिला करवाया.
बाबर आजम के चचेरे भाई पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल और कामरान अकमल हैं.
बाबर शुरुआत में प्रतिदिन 7 से 8 किलोमीटर पैदल चलकर अकादमी क्रिकेट सीखने आते थे.