सपने में आग देखना मामूली बात नहीं, इसके अर्थ हैं अनेक

आग में फंसा देखना

सपने में खुद को आग में फंसा देखना संकेत देता है कि व्यक्ति को मानसिक तनाव से जल्दी ही मुक्ति मिलने वाली है.

आग में फंसा देखना

सपने में खुद को आग में फंसा देखना संकेत देता है कि व्यक्ति जल्दी ही विदेश यात्रा पर जा सकता है.

खुद को आग में फंसा देखना

सपने में खुद को आग में फंसा देखना संकेत देता है कि व्यक्ति को जल्दी ही पित्त से संबंधित परेशानी हो सकती है.

अचानक धनलाभ

सपने में खुद को आग में जलते देखने का यह भी अर्थ हो सकता है कि आने वाले दिनों व्यक्ति को अचानक धनलाभ हो सकता है.

मनोकामना

सपने में खुद को आग में जलते देखने का यह भी अर्थ हो सकता है कि व्यक्ति की कोई मनोकामना जल्दी ही पूर्ण हो सकती है.

धुआं दिखाई देना

सपने में धुआं दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं.

सपने में धुआं

सपने में धुआं दिखाई दे तो इसका ये भी अर्थ हो सकता है कि व्यक्ति के साथ कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है या वह बड़ी बीमारी से ग्रसित हो सकता है.

पूजा की अग्नि

हवन और पूजा की अग्नि अगर सपने में दिखे तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति की कोई मनोरथ जल्द पूर्ण होगी और जीवन से समस्या दूर होंगी.

हवन या पूजा की अग्नि

हवन या पूजा की अग्नि सपने में देखना घर या परिवार में मांगलिक या धार्मिक कार्यक्रम के जल्द आयोजन होने का भी संकेत मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story