बागेश्वर धाम में कैसे लगाएं पर्चा? पं.धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अर्जी लगाने का तरीका

Zee News Desk
Aug 30, 2023

मध्यप्रदेश के छतरपुर मे बाबा बागेश्वर का मठ है. यहां पर्चा के द्वारा आपकी अर्जी सुनी जाती है.

यह कोई नई परंपरा नहीं है, मठ में वर्षों से यह चला आ रहा है.

पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी कई कथाओं में अर्जी लगाने का तरीका बताया है.

कैसे लगती है अर्जी

बागेश्वर धाम में ऑनलाइन अर्जी नहीं लगती है.

अर्जी लगाने के लिए आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम जाना होगा.

वहां आपको आवेदन करना होगा. इस दौरान आपको अपना विवरण लिख के धाम के पेटी मे डालना होगा.

विवरण मे अपना नाम, जिला, पिन कोड और मोबाइल नं. लिखना होगा. ताकि आपकी अर्जी लगने पर आपको सूचित किया जा सके.

पं. धीरेन्द्र शास्त्री बताते हैं, कि अगर सपने में एक बंदर दो रात तक दिखे तो समझ जाओ कि अर्जी स्वीकार हो गई है.

अर्जी लगाने के बाद लहसुन,प्याज मांस व मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story