मध्यप्रदेश के छतरपुर मे बाबा बागेश्वर का मठ है. यहां पर्चा के द्वारा आपकी अर्जी सुनी जाती है.
यह कोई नई परंपरा नहीं है, मठ में वर्षों से यह चला आ रहा है.
पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी कई कथाओं में अर्जी लगाने का तरीका बताया है.
बागेश्वर धाम में ऑनलाइन अर्जी नहीं लगती है.
अर्जी लगाने के लिए आपको सबसे पहले बागेश्वर धाम जाना होगा.
वहां आपको आवेदन करना होगा. इस दौरान आपको अपना विवरण लिख के धाम के पेटी मे डालना होगा.
विवरण मे अपना नाम, जिला, पिन कोड और मोबाइल नं. लिखना होगा. ताकि आपकी अर्जी लगने पर आपको सूचित किया जा सके.
पं. धीरेन्द्र शास्त्री बताते हैं, कि अगर सपने में एक बंदर दो रात तक दिखे तो समझ जाओ कि अर्जी स्वीकार हो गई है.
अर्जी लगाने के बाद लहसुन,प्याज मांस व मदिरा का सेवन करने से बचना चाहिए.