हड्डियां कमजोर होने पर

ऐसे लोग जिनकी हड्डियां कमजोर हैं, उन्हें बैंगन खाने से बचना चाहिए. बैंगन में ओक्जेलेट नाम का तत्व पाया जाता है. इससे कैल्शियम का अवशोषण कम होता है.

Zee Media Bureau
Oct 01, 2023

आर्थराइटिस में

यदि किसी को आर्थराइटिस है और वह बैंगन से बनी किसी चीज को खाता है तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं. इस समस्या से जूझ रहे लोगों को जितना हो सके बैंगन से परहेज करना चाहिए.

बवासीर

अगर इंसान बवासीर से पीड़ित है तो उसे बैंगन का सेवन करने से परहेज करना जरूरी है.अगर ऐसा नहीं किया तो दिक्‍कत और अधिक बढ़ सकती है.

आंखों में जलन

आंखों में जलन वाले लोगों के लिए बैंगन की सब्जी या भुर्ते का सेवन करना नुकसानदेह माना जाता है. इसके चलते उनकी आंखों में दर्द, सूजन और जलन की समस्या बढ़ सकती है.

पाचन तंत्र में गड़बड़ी

जिन लोगों का पेट अक्सर गड़बड़ रहता है या जिन्हें गैस-एसिडिटी की समस्या रहती है. उन्हें भी कभी बैंगन नहीं खाना चाहिए.

किसी भी तरह की एलर्जी

किसी भी तरह की एलर्जी से पीड़ित व्यक्ति को बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए. बैंगन में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो एलर्जी की समस्या को और बढ़ा देते हैं.

खून की कमी वाले लोग

जिन लोगों के शरीर में खून यानी आयरन की कमी होती है, उनके लिए भी बैंगन खाना नुकसानदेह हो सकता है. इसका सेवन बॉडी में आयरन की कमी को और बढ़ाता है.

पथरी के रोगी क्यों न खाएं बैंगन

इसकी वजह ये होती है कि बैंगन में ऑक्सलेट नाम का तत्व पाया जाता है, जिसकी वजह से पथरी की समस्या और बढ़ जाती है. लिहाजा ऐसे लोग इसे छोड़ ही दें तो बेहतर रहेगा.

पथरी होने पर न खाएं बैंगन

जिन लोगों को पेट में स्टोन यानी पथरी की समस्या होती है, उन्हें भूलकर भी बैंगन का सेवन नहीं करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story