हमने उनसे पूछा हमे भुला दिया कैसे? वो चुटकियां बजाकर कहने लगे ऐसे, ऐसे, ऐसे...

Rahul Mishra
Oct 01, 2023

बशीर बद्र

अभी राह में कई मोड़ हैं कोई आएगा कोई जाएगा तुम्हें जिस ने दिल से भुला दिया, उसे भूलने की दुआ करो

क़तील शिफ़ाई

आख़री हिचकी तेरे जाने पे आए मौत भी मैं शाइराना चाहता हूं

साहिर लुधियानवी

अभी ज़िंदा हूं लेकिन सोचता रहता हूं ख़ल्वत में कि अब तक किस तमन्ना के सहारे जी लिया मैंने

मुनव्वर राना

अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो

अमीर मीनाई

अभी आए अभी जाते हो, जल्दी क्या है दम ले लो न छोड़ूंगा मैं जैसी चाहे तुम मुझ से क़सम ले लो

जिगर मुरादाबादी

आग़ाज़-ए-मोहब्बत का अंजाम बस इतना है जब दिल में तमन्ना थी अब दिल ही तमन्ना है

फैज अहमद फैज

वो लोग बड़े खुशकिश्मत थे जो इश्क को काम समझते थे हम जीते जी मशरुफ रहे, कुछ इश्क किया कुछ काम किया

मिर्ज़ा मोहम्मद अली फिदवी

चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले आशिक़ का जनाज़ा है ज़रा धूम से निकले

अदीम हाशमी

इक खिलौना टूट जाएगा नया मिल जाएगा मैं नहीं तो कोई तुझ को दूसरा मिल जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story