शाहीन आफरीदी से भी लंबा ये भारतीय गेंदबाज, पाकिस्तान टीम के छुड़ाए पसीने

Zee News Desk
Oct 01, 2023

पसीने छुड़ाए

Nishant Sarnu : आईसीसी वर्ल्‍ड कप (ICC World Cup 2023) की शुरुआत होने में चंद दिन ही बाकी रह गए हैं. पाकिस्‍तान की टीम भारत पहुंच चुकी है. अभ्‍यास मैच में भारत के तेज गेंदबाज ने पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों को चौंका दिया.

कौन है निशांत सरनू

7 फीट लंबे भारतीय गेंदबाज निशांत सरनू (Nishant Sarnu) ने प्रैक्टिस मैच में खूब धमाल मचाया. तो आइये जानते हैं कौन है निशांत सरनू?.

सबको हैरान किया

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम राजीव गांधी मैदान पर स्थानीय खिलाड़ियों संग अभ्यास कर रही है. इस दौरान हैदराबाद के युवा गेंदबाज निशांत की गेंदबाजी देख सब हैरान रह गए.

अंडर-19 क्रिकेट का खिलाड़ी

छह फीट नौ इंच लंबे निशांत अंडर-19 क्रिकेट खेल रहे हैं. निशांत ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों को प्रभावित किया है.

शाहीन अफरीदी से तुलना

हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पहले से ही 140-150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लिए जाने जाते हैं.

कोच का ध्‍यान खींचा

निशांत अभी सिर्फ 125-130 के आसपास गेंदबाजी कर रहे. हालांकि, वह अच्छी लाइन लेंथ से गेंदबाजी कर रहे थे. जिसने कोच मोर्ने मोर्कल का भी ध्यान आकर्षित किया .

उछाल मिल रही

निशांत को लेकर सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने कहा कि उनकी लंबाई उन्हें पर्याप्त उछाल पैदा करने में मदद करती है.

और तेजी लाएं

अगर निशांत अपनी गेंदबाजी में और तेजी ला सकें तो वह भविष्य में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं.

पाकिस्‍तानी बॉलिंग कोच प्रभावित

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने भी इस युवा गेंदबाज की तारीफ की.

VIEW ALL

Read Next Story