घर में बने मंदिर में सुबह-शाम पूजा और आरती करनी आवश्यक होती है.लेकिन क्या आपको पता है कि घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखते?.
कई लोग ऐसे होते हैं, जो धूप या अगरबत्ती जलाने के लिए माचिस को वहीं, पूजा घर में ही रख देते हैं.
साथ ही कई लोग जली हुई माचिस की तीलियों को भी वहीं रख देते हैं. अगर आप भी ऐसा ही कर रहे हैं तो सावधान हो जाइये.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के मंदिर में धूप या अगरबत्ती जलाने के बाद माचिस को वहां नहीं रखना चाहिए.
घर के मंदिर में माचिस या उसकी जली हुईं तीलियां रखने से बड़ा नुकसान हो सकता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, माचिस में कई तरह की नकारात्मक शक्तियां होती है और मंदिर के जरिए घर में पॉजिटिविटी आती है.
वहीं, पूजा के घर में जली हुई माचिस या माचिस रखने से घर में नकारात्मक शक्तियां आती हैं.
इसके चलते मंदिर वाले स्थान पर माचिस या जली हुई माचिस की तीलियां नहीं रखनी चाहिए.