हाईटेक ग्रीनफील्ड लिंक बलिया लिंक एक्सप्रेसवे

Padma Shree Shubham
Jun 30, 2024

निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा

हाईटेक ग्रीनफील्ड लिंक बलिया लिंक एक्सप्रेसवे (Hitech Greenfield Link Expressway) अब आकार लेने लगा है, 2025 में इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

वाया यूपी

उद्घाटन के बाद दिल्ली से वाया यूपी से बिहार जाना आसान होगा. सफर में 16 नहीं, 12 घंटे में पूरा होगा. इस एक्सप्रेसवे को बलिया जिले में बनाया जा रहा है.

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

निर्माण के बाद यूपी-बिहार के कई जिलों से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर प्रवेश ले सकेंगे. बलिया से छपरा पहुंचने में केवल एक घंटा लगेगा.

आधे घंटे में

अंदाजा है कि बलिया से बिहार के बक्सर तक करीब आधे घंटे में पहुंचा जा सकेगा. लखनऊ से पटना 7 घंटे 40 मिनट के बजाए 4 घंटे 30 मिनट में पहुच सकेंगे. निजी वाहन कार से बलिया से पटना महज 1 घंटे 30 मिनट में पहुंच पाएंगे.

निर्माण के पूरा होते ही

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे का (Ballia Link Expressway Route Map) निर्माण के पूरा होते ही दिल्ली से छपरा, सीवान, मुजफ्फरनगर, समस्तीपुर जिलों तक आसानी से जा सकेंगे.

समस्तीपुर से दिल्ली

फिलहाल, छपरा, सीवान, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर से दिल्ली की ओर निकलने के लिए मुजफ्फरनगर ईस्ट कॉरिडोर (Muzaffarnagar East Corridor) से जाते हैं या पटना आकर कोईलवर से आरा-बक्सर 4 लेन हाईवे से.

अधिक समय लगाता है

हैदरिया पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चढ़ना अधिक समय लगाता है. बलिया लिंक एक्सप्रेसवे बनने के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-पटना जाने वाले वाया लखनऊ चढ़ पाएंगे.

बदवलिया, शहापुर, लकड़ा

बलिया लिंक एक्सप्रेसवे के गांव -बदवलिया, शहापुर, लकड़ा अवगिलवा, हरदारपुर, बांकापुर, टिकरी, सरेह-इजरा, बसरतपुर, सुलतानपुर, सरदा, कोतवारी, कुरुचंदा सिंहपुर, पुरा इकौनी, एकौनी, पाह तीखा

गाजीपुर को बलिया से जोड़ेगा

इस हाईटेक सड़क मार्ग गाजीपुर को बलिया से जोड़ेगा और बिहार सीमा से कुछ पहले तक समाप्त हो जाएगा.

NH-31 पर इसका आखिरी छोर

बलिया शहर से 10 किमी दूर NH-31 पर इसका आखिरी छोर होगा. इसके निर्माण में कुल 1600 करोड़ रुपये के खर्च हो रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story