वो खूबसूरत मुगल शहजादी जो जिंदगी भर रही कुंवारी

Shailjakant Mishra
Jun 12, 2024

मुगल इतिहास

मुगल इतिहास में कई प्रभावशाली महिलाओं के बारे में जिक्र किया गया है, इन्हीं में से एक है जहांआरा.

जहांआरा

जहांआरा को इतिहास की सबसे अमीर शहजादी के रूप में भी जाना जाता था.

शाहजहां की बेटी

जहांआरा मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी थी. शाहजहां उसे बेइंतहा प्यार करते थे.

बेगम साहिब

शाहजहां की बड़ी बेटी को बेगम साहिब कहा जाता था. वह बला की खूबसूरत थी.

मां का देहांत

जहांआरा महज 17 साल की ही थीं तभी उनकी मां का देहांत हो गया.

खूबसूरत

जहांआरा को मुगलकाल की खूबसूरत और पावरफुल शहजादियों में गिना जाता था.

ताउम्र कुंवारी

जहांआरा ताउम्र कुंवारी रही. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि उसे अपने स्तर का पुरुष ही नहीं मिला, जिससे वह विवाह करे.

अन्य वजह

इसके अलावा मुगल परंपरा को भी वजह बताया जाता है, जिसमें रिश्तेदारी में ही विवाह करना उचित माना जाता. वरना उसके शौहर सल्तनत पर कब्जा कर लेते.

डिस्क्लेमर

मुगलकालीन पात्रों की यह कहानी मान्यताओं और इतिहासकारों की पुस्तकों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story