मुगल इतिहास में कई प्रभावशाली महिलाओं के बारे में जिक्र किया गया है, इन्हीं में से एक है जहांआरा.
जहांआरा को इतिहास की सबसे अमीर शहजादी के रूप में भी जाना जाता था.
जहांआरा मुगल बादशाह शाहजहां की बेटी थी. शाहजहां उसे बेइंतहा प्यार करते थे.
शाहजहां की बड़ी बेटी को बेगम साहिब कहा जाता था. वह बला की खूबसूरत थी.
जहांआरा महज 17 साल की ही थीं तभी उनकी मां का देहांत हो गया.
जहांआरा को मुगलकाल की खूबसूरत और पावरफुल शहजादियों में गिना जाता था.
जहांआरा ताउम्र कुंवारी रही. इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि उसे अपने स्तर का पुरुष ही नहीं मिला, जिससे वह विवाह करे.
इसके अलावा मुगल परंपरा को भी वजह बताया जाता है, जिसमें रिश्तेदारी में ही विवाह करना उचित माना जाता. वरना उसके शौहर सल्तनत पर कब्जा कर लेते.
मुगलकालीन पात्रों की यह कहानी मान्यताओं और इतिहासकारों की पुस्तकों में किए गए उल्लेख पर आधारित है. इसके एआई द्वारा काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.