भारत देश आज चांद पर पहुंच गया है और लगातार तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है. सारी दुनिया आधुनिकता की तरफ बढ़ रही है, सभी लोग इस पर निर्भर हैं
आज के समय में सभी लोग मनोरंजन और जानकारी पाने के लिए टीवी और अन्य माध्यम का उपयोग करते हैं.
वहीं यूपी में एक गांव ऐसा भी है, जहां एक भी टेलीविजन नहीं है. यहां के लोग टीवी नहीं देखते हैं.
ये ऐंठा गांव यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज तहसील में आता है. 200 घरों के इस गांव का नाम ऐंठा है.
यहां सब तरह की सुविधाएं हैं. पर यहां किसी के घर में टीवी नहीं मिलेगा. इस गांव में शादी विवाह के मौके पर डीजे भी नहीं बजता है.
गांव में टीवी ना रखने की परंपरा सिर्फ यहां तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस गांव में शादी विवाह में टीवी का तोहफा भी नहीं दिया जाता है और ना ही लिया जाता है.
सबसे खास बात है कि जिन घरों में टीवी नहीं है वहां के लोग विदेशों तक हो आए हैं. यहां के अधिकतर लोग सऊदी अरब समेत कई जगहों पर अच्छी कमाई करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में ज्यादातर मुस्लिम आबादी रहती है. इस समुदाय के लोगों का मानना है कि उनके धर्म में टीवी देखना गुनाह है.
ये परंपरा सालों से चली आ रही है जिसका निर्वहन गांव का हर सदस्य करता है. आज भी यहां लोगों ने पुश्तैनी परंपरा को अपनाते हुए गांव के अंदर टीवी पर पाबंदी लगाई है.
यहां के रहने वाले मनोरंज और खबरों के लिए मोबाइल और समाचार पत्रों का उपयोग करते हैं
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.