मथुरा के आसपास घूमने के लिए बेहतरीन हैं ये जगहें, वीकेंड पर फटाफट बनाएं प्लान

Preeti Chauhan
Dec 13, 2024

धर्मनगरी मथुरा

कान्हा की नगरी मथुरा भारत के सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण शहरों में से एक है. इस शहर को मंदिरों की नगरी भी कहा जाता है.

पर्यटकों की भीड़

यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. यह दिल्ली से भी काफी करीब है. त्योहारी मौके पर यहां पैर रखने की जगह नहीं होती है.

मथुरा ट्रिप

आप भी मथुरा जाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके आसपास मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है.

दोस्तों के साथ वीकेंड ट्रिप

यहां पर वीकेंड के मौके पर दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का अनुभव बहुत ही अनोखा होगा.

वृंदावन

मथुरा के आसपास घूमने के लिए यह बहुत ही बेहतरीन और शांत जगह हैं. मथुरा के दर्शन करने आए और वृंदावन नहीं देखा तो भी ट्रिप अधूरी मानी जाएगी. यह जगह मथुरा से सिर्फ 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ऐसा कहा जाता है कि इस जगह पर भगवान कृष्ण ने अपना बचपन बिताया था. यहां पर गोविंद मंदिर, इस्कॉन मंदिर, बांके बिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर काफी फेमस हैं.

आगरा, ताजमहल

मथुरा से आगरा की दूरीर करीब 85 किलोमीटर है. यहां पर स्थित ताजमहल विश्व भर में प्रसिद्ध है. मथुरा के साथ यहां पर भी घूमने का प्लान किया जा सकता है. यमुना नदी के तट पर बसा यह खूबसूरत महल किसी सपने से कम नहीं लगता है. इसकी खूबसूरती देखकर आप भी मोहित हो जाएंगे.

भरतपुर

भरतपुर मथुरा से केवल 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये राजस्थान में है. यहां पर आप गंगा मंदिर, लोहागढ़ कमला, लक्ष्मण मंदिर और भरतपुर पैलेस जैसी जगहों को घूम सकते हैं. इसे राजस्थान का पूर्वी द्वार भी कहा जाता है. इस शानदार जगह पर आप परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.

अलीगढ़

मथुरा के पास घूमने के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन अलीगढ़ है.आप यहां पर अलीगढ़ विश्वविद्यालय और अलीगढ़ का किला भी देख सकते हैं. इस ऐतिहासिक जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है. यहां पर आप ताला बाजार जा सकते हैं जो तालों के लिए फेमस है.

दिल्ली

मथुरा से दिल्ली बहुत दूर नहीं है. अगर दिल्ली नहीं घूमा है तो मथुरा के साथ इस जगह को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है. इस जगह पर वीकेंड भी कम पड़ जाएगा लेकिन कुछ बेहतरीन और फेमस जगहों को घूमा जा सकता है. यहां पर इंडिया गेट, लाल किला, राष्ट्रपति भवन और चांदनी चौक जैसी जगहों पर घूमने का प्लान किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story