उत्तराखंड में भीड़-भाड़ से दूर ये जगहें, खूबूसरत वादियों में सुकून से मनाएं क्रिसमस न्यू ईयर

Pooja Singh
Dec 11, 2024

न्यू ईयर सेलिब्रेशन

अब सभी न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं. इस मौके पर जश्न मनाने के लिए वेकेशन पर निकलने की प्लानिंग में हैं.

उत्तराखंड

अगर आप भीड़भाड़ से दूर न्यू ईयर सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो उत्तराखंड आपके लिए बेस्ट हैं. यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां भीड़ भी कम होगी और खूबसूरत व्यू भी मिलेगा.

औली

औली उत्तराखंड का ऐसा स्पॉट्स है जहां कम लोग जाते हैं, लेकिन सर्दियों में ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं होती. इसे औली बुग्याल भी कहा जाता है.

कनाताल

कनाताल के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. प्राकृतिक सुंदरता और बर्फीली वादियां आपके स्वागत के लिए तैयार हैं. इसे काणाताल भी कहते हैं. ये काफी शांत जगह है.

जंगल की सैर

कनाताल में आप ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं. यहां से छह किलोमीटर दूर कोडिया जंगल है और आप इस जंगल की सैर भी कर सकते हैं.

चोपता

चोपता अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ शांत वातावरण से आपका मन मोह लेगा. यहां आप देवरिया ताल ट्रेक पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

धनोल्टी

मसूरी से आगे जाकर धनोल्टी आता है. यहां कम लोग जाते हैं लेकिन प्राकृतिक सुंदरता के मामले में ये स्पॉट काफी शानदार है. यहां काफी बर्फ पड़ती है.

शानदार सेलिब्रेशन

ऊंचे पहाड़ों और वादियों में जबरदस्त मौसम रहता है. ऐसे में आप वुड कॉटेज में अपना नया साल काफी शानदार तरीके से मना सकते हैं. यहां एंडवेंचरस और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी होती हैं.

डिस्क्लेमर

इसकी विषय सामग्री का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story