घर में धुप की कमी और सीलन की वजह से खटमल घर में आ जाते है, बिस्तर के नीचे होने की वजह से रातों की नींद ख़राब हो जाती है
खटमलों का घर पर रहना आपकी नींद तो ख़राब करता ही है साथ ही इनसे होने वाली कई बीमारी की वजह से आपकी सेहत भी ख़राब हो सकती है
अगर आप खटमलों के लिए कई उपाय कर चुके है तो आप ये उपाय आजमा सकते है जिससे जल्दी ही आपके घर में खटमलों का आतंक ख़त्म हो जायेगा
विनेगर यानि सिरका खटमलों को भागने के बहुत काम आता है, आप सिरके को उस जगह या सामान पर डाल दें जहां अक्सर खटमल रहते है ऐसा करने से खटमल बिस्तर या वो जगह छोड़ कर भाग जायेंगे
नीम की पत्ती या नीम का तेल खटमलों को दूर करने में सबसे ज्यादा कारगार है , इससे कई प्रकार के खटमलों से होने वाले बैक्टीरिया भी दूर हो जाते है , आप समय समय से नीम के तेल का स्प्रे करते रहें इससे जल्दी खटमल खत्म हो जायेंगे
बेकिंग सोडा आसानी से घर में मिल जाता है , बिस्तर के नीचे या घर की दरारों में बेकिंग सोडा डाल दें इससे जल्दी ही खटमलों की संख्यां कम हो जाएगी
खटमलों को भागने में दालचीनी बहुत उपयोगी है , इसके लिए आप दालचीनी पाउडर को लेकर काली मिर्च के साथ उबाल लें इसके बाद इस पानी का स्प्रे छिड़क दें इससे खटमलों की संख्या कम हो जाएगी