इस उपाय से खत्म हो जाएगा घर में खटमलों का आतंक ! बस करें ये काम

Zee News Desk
Oct 03, 2023

Bed bug removal remedies

घर में धुप की कमी और सीलन की वजह से खटमल घर में आ जाते है, बिस्तर के नीचे होने की वजह से रातों की नींद ख़राब हो जाती है

Khatmal removal home remedy

खटमलों का घर पर रहना आपकी नींद तो ख़राब करता ही है साथ ही इनसे होने वाली कई बीमारी की वजह से आपकी सेहत भी ख़राब हो सकती है

how to remove desi bed bug

अगर आप खटमलों के लिए कई उपाय कर चुके है तो आप ये उपाय आजमा सकते है जिससे जल्दी ही आपके घर में खटमलों का आतंक ख़त्म हो जायेगा

विनेगर (सिरका)

विनेगर यानि सिरका खटमलों को भागने के बहुत काम आता है, आप सिरके को उस जगह या सामान पर डाल दें जहां अक्सर खटमल रहते है ऐसा करने से खटमल बिस्तर या वो जगह छोड़ कर भाग जायेंगे

नीम का तेल

नीम की पत्ती या नीम का तेल खटमलों को दूर करने में सबसे ज्यादा कारगार है , इससे कई प्रकार के खटमलों से होने वाले बैक्टीरिया भी दूर हो जाते है , आप समय समय से नीम के तेल का स्प्रे करते रहें इससे जल्दी खटमल खत्म हो जायेंगे

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा आसानी से घर में मिल जाता है , बिस्तर के नीचे या घर की दरारों में बेकिंग सोडा डाल दें इससे जल्दी ही खटमलों की संख्यां कम हो जाएगी

दालचीनी का उपयोग

खटमलों को भागने में दालचीनी बहुत उपयोगी है , इसके लिए आप दालचीनी पाउडर को लेकर काली मिर्च के साथ उबाल लें इसके बाद इस पानी का स्प्रे छिड़क दें इससे खटमलों की संख्या कम हो जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story