क्या आप जानते है कि क्यों आता है भूकंप , कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता

Zee News Desk
Oct 03, 2023

दिल्ली एनसीआर में समेत नोएडा गाजियाबाद में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

मंगलवार दोपहर 2.53 मिनट के करीब ये भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है

राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ये भूकंप के झटके महसूस किए गए

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 तक बताई जा रही है

दरअसल ये धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है. जिन्हें हम...

इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट. क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं.

ये मोटी परतें कई वर्गों में बंटी हुई है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है

जब ये प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप महसूस होता है.

रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है

भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story