शुगर की समस्या से पीड़ित मरीजों के लिए कालमेघ रामबाण इलाज माना जाता है.
जिन लोगों को शुगर की समस्या होती है उन्हें कालमेघ का पानी पीना चाहिए.
कालमेघ में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाने वाले तत्व पाए जाते हैं
शुगर के पेशेंट्स को कालमेघ के सूखे पत्तों का काढ़ा बनाकर पीना चाहिए.
कालमेघ के सेवन से स्वर्टिया मार्टिन नाम का तत्व बनता है. यह तनाव कम करने में मदद करता है.
कालमेघ में पाए जाने हेपटोप्रोटेक्टिव और हेपटोस्टिमुलेटिव तत्व शरीर को पीलिया से बचाते हैं.
कालमेघ के पानी चेहरे के मुंहासों को कम करने भी मदद करता है.
इसके साथ ही यह त्वचा में जलन, रूखापन और खुजली जैसी समस्याओं में भी फायदेमंद होता है.
मोटापे से परेशान लोगों के लिए कालमेघ फायदेमंद है. कालमेघ मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है
यह सलाह सामान्य जानकारी के लिए दी गई है. किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. जी न्यूज इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.