विटामिन E के कैप्सूल को चेहरे की सुंदरता बढ़ाने के लिए काफी अच्छा माना जाता है. यह फेस को अंदर से क्लीन करता है, जिससे चेहरे पर निखार आता है.
विटामिन E का कैप्सूल न केवल त्वचा की सुंदरता को बढ़ाता है बल्कि इसका उपयोग बालों को सुंदर बनाने के लिए भी किया जाता है.
रात को सोने से पहले चेहरे पर विटामिन E के कैप्सूल को लगाना बहुत फायदेमंद होता है. इससे फेस का एक्ट्रा ऑयल खत्म होता है, जिससे त्वचा खिली और सॉफ्ट लगती है.
कई बार धूल मिट्टी के कारण चेहरे पर मौजूदा पोर्स बड़े हो जाते हैं, जिसके कारण चेहरा खराब लगने लगता है.
गुलाब जल और विटामिन E को मिलाकर टोनर भी बनाया जा सकता है, जिसे रात को चेहरे पर लगाने से चेहरा काफी फ्रेश लगता है.
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप बादाम के तेल में विटामिन E का कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इससे आपके चेहरे का चिपचिपापन दूर होता है.
अगर आपके चेहरे पर कील मुहांसे हैं तो भी आप विटामिन E के कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
विटामिन E मे एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण मौजूद होते हैं जो चेहरे पर होने वाले मुंहासों से छुटकारा दिलाने में हेल्पफुल होते हैं.
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि विटामिन E के कैप्सूल को कभी भी चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके चेहरे पर साइटइफेक्ट हो सकते हैं. इस कैप्सूल को हमेशा किसी चीज में मिलाकर लगाना चाहिए.
यह सलाह सामान्य जानकारी के लिए दी गई है. किसी भी चीज का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. जी न्यूज इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.